December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विश्राम गृह ऊना में सुनीं जनसमस्याएं

ऊना, 29 मई :- उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह ऊना में जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों से लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उनके सभी कार्यों का शीघ्र निर्वहन करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान रणजीत सिंह राणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अशोक ठाकुर, मंडलाध्यक्ष हरोली सतीश बिट्टू सहित अन्य उपस्थित रहे।