November 21, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त जतिन लाल ने 28वें अंडर-12 खंड स्तरीय टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

ऊना, 16 नवंबर. उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को दुलैहड़ में आयोजित 28वें अंडर-12 खंड स्तरीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला दुलैहड़ में आयोजित इस टूर्नामेंट में 74 स्कूलों के 400 बच्चे भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, 50 और 100 मीटर की दौड़ सहित भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त ने प्रतिभागी टीमों के मार्च पास्ट की सलामी ली और छात्रों के उत्साह की सराहना की। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।उपायुक्त ने अपने संबोधन में बच्चों को को जीवन में अनुशासन, मेहनत और समर्पण के महत्व की शिक्षा दी। साथ ही जीवन के हर क्षेत्र में दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़़ने तथा अथक मेहनत के साथ हर मुकाम हासिल करने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये बच्चों में अनुशासन, टीमवर्क और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी बढ़ावा देते हैं। शिक्षा और खेल का संतुलन बच्चों के समग्र विकास के लिए जरूरी है।इस अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हंस राज, केंद्र मुख्य शिक्षण दुलैहड़ महेश शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रवक्ता सर्वजीत राणा, प्राथमिक शिक्षक संघ खंड हरोली के अध्यक्ष विजय कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव विनोद राणा, कोषाध्यक्ष सुरेश, सह सचिव जसपाल, अमरजीत सहित अनय गणमान्य उपस्थित रहे।