December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उपायुक्त ने नादौन में रिवर राफ्टिंग साइट का किया निरीक्षण

नादौन 01 अगस्त। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने मंगलवार को नादौन उपमंडल के दौरे के दौरान एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप की मैराथन स्पर्धा के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने रिवर राफ्टिंग साइट पर सभी आवश्यक सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि 24 से 28 सितंबर तक आयोजित की जाने वाली इस स्पर्धा में भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा कई अन्य देशों की टीमें भी भाग लेंगी। इसलिए उक्त साइट पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साइट के आस-पास सफाई व्यवस्था, शौचालय, टीमों एवं अधिकारियों के आने-जाने और रिफ्रेशमेंट इत्यादि सुविधाओं के लिए पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम अपराजिता चंदेल, सहायक पर्यटन विकास अधिकारी रवि धीमान और अन्य अधिकारियों ने उपायुक्त को एशियन चैंपियनशिप के लिए की जा रही तैयारियों तथा आवश्यक प्रबंधों की जानकारी दी।-0-