ऊना, 1 जुलाई – उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कार्यालय ऊना में जीएसटी दिवस मनाया गया। इस दौरान राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों सहित जिला ऊना के विभिन्न व्यापार मण्डल/संगठनों के प्रतिनिधि तथा कराधान सलाहकार/अकाउंटेंट उपस्थित रहे। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि जीएसटी दिवस के अवसर पर प्रतिनिधियों को जीएसटी अधिनियम में हुए नवीनतम संशोधनों की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इन संशोधनों के फलस्वरूप जहाँ व्यापारी वर्ग को पेश आने वाली दिक्कतों का समाधान हुआ है तो वहीं सरकारी राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। जोकि देश व प्रदेश के विकास के लिए बेहतर है। इस दौरान व्यापारियांे से समय पर अपनी जीएसटी रिटर्न फाइल करने का भी आग्रह किया गया। इसके अतिरिक्त व्यापारियांे को आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की गई तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया।
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन
देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने दिवंगत कपिल देव शर्मा के परिजनों को ढांढस बंधाया
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से