ऊना, 03 मई :-उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष सुरेंदर शर्मा का उनके निवास स्थान पर कुशल क्षेम जाना तथा उनके जल्द स्वस्थ होने कि कामना की। गत सोमवार को मैहतपुर में पत्रकारों की टीम ट्रक यूनियन के धरना प्रदर्शन के कवरेज़ के लिए गई थी, धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ अराजक तत्व ने प्रेस क्लब ऊना के अध्यक्ष पर हमला किया था जिसमें सुरेंद्र शर्मा घायल हो गए थे।उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घटना की पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बताया कि मीडिया पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही स्वतंत्र पत्रकारिता के पक्षधर रहे हैं क्योंकि पत्रकारिता को किसी भी बंधन में नहीं बाँधा जा सकता। उन्होंने बताया कि पत्रकारों पर किया गया हमला और बदसलूकी दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह के कृत्य की हम कड़े शब्दों की निंदा करते हैं।डिप्टी सीएम ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस कृत्य के लिए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं। किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, महामंत्री प्रमोद कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, प्रेस क्लब ऊना के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जिला बिलासपुर के छह शिक्षा खंडों में शिक्षा विभाग ने धूमधाम से विश्व विकलांगता दिवस मनाया
हिमाचल प्रदेश ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहली बार जीता स्वर्ण पदक
छत्तर में अवैध निर्माण पर 2 लोगों को टीसीपी का दोबारा नोटिस