ऊना, 2 अगस्त – गतदिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से हुए नुक्सान का आंकलन करने और राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जिला स्तर पर राहत एवं पुनर्वास समिति का गठन किया गया है। जिला ऊना के लिए राहत एवं पुनर्वास हेतू गठित समिति की जिम्मेदारी उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को सौंपी गई है। उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 3 अगस्त वीरवार को बाद दोपहर 3 बजे डीआरडीए के सभागार में जिला राहत एवं पुनर्वास समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा जिला में भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुए नुक्सान का आंकलन और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त ने समस्त विभागीय अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से समीक्षा बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व