January 18, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

उहल में लोगों को दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर 17 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की उहल शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से गांव उहल में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। इस शिविर में शाखा प्रबंधक रजनीश ठाकुर और संजीव कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण, वाहन ऋण, गृह निर्माण ऋण, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया और बैंक की जमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया और ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके भी बताए। शिविर में पंचायत प्रधान सोमा देवी, उपप्रधान विनोद कुमार, सचिव किशोर चंद, कुलदीप सिंह, राजकुमार, मीना कुमारी, सुनीता कुमारी और रेखा देवी के अलावा बड़ी संख्या में अन्य स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया।-0-