ऊना, 15 मार्च – जिला प्रशासन ऊना अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त ऊना जतिन लाल व पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने शनिवार सायं विभिन्न खनन स्थलों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान श्री श्री रूद्रा स्टोन क्रेशर व रुद्रा स्टोन क्रेशर में अनियमितताएँ पाई गईं, जिसके चलते संबंधित इकाइयों की बिजली आपूर्ति तुरंत प्रभाव से काटने और लिज़ कैंसिल करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन ऊना को पूर्णतः अवैध खनन मुक्त जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।इसके लिए लगातार निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।जिला प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं अवैध खनन की जानकारी मिले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
himachaltehalakanews
More Stories
जिला ऊना में खुदरा आबकारी दुकानों की आवंटन नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 16 को बंद रहेगी बिजली
गरीबों और जरूरतमंदों का कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता – उपमुख्यमंत्री