March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

ऊना में राईट आफ वे पॉलिसी 2021 से संबंधित संयुक्त समन्वय समिति की बैठक आयोजित

ऊना – जिला मुख्यालय ऊना में राईट आफ वे पॉलिसी 2021 से संबंधित संयुक्त समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला ऊना में विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा मोबाइल टावर स्थापित करने तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाए जाने के संबंध में किए गए आवेदनों की स्वीकृति के विलंब वारे विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने राइट ऑफ वे पॉलिसी 2021 के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने के दौरान आ रही कठिनाइयों के बारे में अतिरिक्त उपायुक्त को अवगत करवाया। इस अवसर पर स्थानीय निकायों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने विभिन्न दूरसंचार कंपनियों से संबंधित बकाया राशि प्राप्त करने वाले आ रही कठिनाइयों के बारे में भी अतिरिक्त उपयुक्त को अवगत करवाया। महेंद्र पाल गुर्जर ने सभी विभागीय अधिकारियों व उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि राइट ऑफ वे पॉलिसी 2021 के तहत अनापत्ति पत्र जारी करने के लिए सभी विभाग त्वरित कार्रवाई करें ताकि दूर संचार से संबंधित ढांचागत विकास कार्यों में तीव्रता लाई जा सके।बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्थानीय निकायों के अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण, विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि गण तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।