March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय नौकायान शिविर का आयोजन बिलासपुर के लुहनु मैदान में शुरू

संवाद सहयोगी बिलासपुर: एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय नौकायान शिविर का आयोजन जिला बिलासपुर के लुहनु मैदान में शुरू हुआ। यह शिविर 08 से 17 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा, शिविर का शुभारंभ 08 अक्टूबर को एनसीसी नेवल मुख्यालय बिलासपुर के लुहनू मैदान से कमांडिंग ऑफिसर, कमांडर डॉक्टर देबासिश गूहा ने हरी झंडी दिखाकर किया।  उन्होंने बताया कि इस शिविर में चार राज्यों हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से सीनियर डिवीजन के 60 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस शिविर के दौरान 10 दिनों में कैडेट्स गोविंदसागर झील में 410 किलोमीटर के लगभग नौकायान करेंगे और साथ में नौकायान की बारीकियां भी सीखेंगे। नौकायान शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें तीन सेलिंग बोट, दो रेस्क्यू बोट और एक सेफ्टी वोट एक साथ निकली। बोट्स ने अपनी शुरुआत लुहणू से औहर की दिशा में शुरू की। इस दौरान कैडेटस ने बोट चलाकर औहर तक लगभग 24 किलोमीटर नौकायान किया गया। नौकायान के दौरान नौ सेना एनसीसी कैडेट्स के युवाओं में भारी उत्साह और भरपूर आत्मविश्वास का नजारा देखने को मिला।  बोट्स सीधा सफर तय करते हुए लुहानू मैदान के विपरीत स्थित पहाड़ियों के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर के किनारे अपना पड़ाव डाला और उसके बाद स्कूल प्रांगण में दोपहर का भोजन खाया। उसके उपरांत सभी कैडेट्स ने स्वच्छ भारत थीम के ऊपर औहर की गलियों में एक रैली निकाली और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली के उपरांत सभी बोट वापिस अपने शुरुआती स्थान की ओर निकली और वापिस लुहनू मैदान पहुंची। इस दौरान मुख्य अनुदेशक भरत भूषण, पीओ अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विक्रम, जीसीआई अंकिता, एएनओ सब लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद व   नौ सेना यूनिट एनसीसी बिलासपुर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।