March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर ने गोविंदसागर झील में कैडेट्स ने नौकायान का उठाया लुत्फ!

संवाद सहयोगी बिलासपुर:1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय जलतरंग नौकायान मेन्यू शिविर 2023 के चौथे दिन की दिनचर्या में कैडेट्स ने सुबह सवेरे शारीरिक व्यायाम और योग से की। सुबह 9 बजे कैडेट्स गोविंदसागर झील में तीन सेलिंग बोट, दो रेस्क्यू बोट और एक सेफ्टी बोट्स लेकर अली खड पुल से होते हुए चांदपुर की तरफ नौकायान करते हुए रवाना हुए। प्रशिक्षकों की देखरेख में कैडेट्स ने नौकायान का लुत्फ लिया। नौकायान के दौरान कैडेट्स ने बोट पुलिंग, जनरल नेविगेशन, बोट रिगिंग आदि के बारे में सीखा। नौकायान करने के बाद सभी बोटस वापिस लुहनू मैदान पहुंची। इस दौरान एएनओ सब लेफ्टिनेंट डॉ सुरेश कुमार जमवाल, मुख्य अनुदेशक भरत भूषण, पीओ अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, विक्रम, ओम प्रकाश, बी डी दास, जीसीआई अंकिता, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद, नर्सिंग ऑफिसर अमित कुमार, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर अमित ठाकुर व नौ सेना यूनिट एनसीसी बिलासपुर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।