March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एडीबी6 सेंटर हमीरपुर में सार्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन का आयोजन किया

आज एडीबी6 सेंटर हमीरपुर में सार्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सेंटर कोऑर्डिनेटर श्री अतुल कड़ोहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर मिस• नीशा कटोच और मि• पंकज मि अक्षय उपस्थित रहे।फोकल स्किल डॉवलपमेंट के सी ई ओ मि• जितेंद्र सिंह और फोकल स्किल डॉवलपमेंट टीम के सदस्य मि. सुनील, मि. अमित, मि. विनित एवं मिस मोनिका शामिल रहे। साथ ही साथ सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव भी ऑर्गनाइज की गई। बार्बी क्यू नेशन हॉस्पिटेलिटी ने बैच 11 के सभी बच्चों का साक्षरतकार लिया। इसमें बच्चों का बहुत अच्छा प्रदशन रहा और बार्बी क्यू नेशन टीम ने भी बच्चों के प्रदर्शन को सराहा और भविष्य में बच्चों को रोजगार देने का वादा किया। साथ ही साथ बच्चों ने आयोजन में भाग लिया व बहुत ही प्रेरणात्मक प्रस्तुतियां भी दी जिसके लिए HPKVN टीम द्वारा उन्हें सराहा भी गया और उन्हें सम्मानित भी किया ।