ऊना। मैसर्ज एनजीजी पावर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत में विभिन्न श्रेणियों में 28 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 21 नवम्बर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जा रहा है। इन पदों में आईटीआई इलेक्ट्रिकल और सहायक कोयल असेम्बलर में 5-5 पद, सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर के 6, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 2 पद तथा हेल्पर के 10 पद शामिल हैं। सहायक कोयल असेम्बलर, सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर के पदों हेतु ट्रांसफार्मर निर्माण लाइन में पांच साल का अनुभव और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए बीटेक के साथ ऑटोकैड और ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में सात साल का अनुभव,उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक इलैक्ट्रिशियन और मैकेनिकल में होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रतिमाह 15 हजार से 50 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी अपने योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98169-59764 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
himachaltehalakanews
More Stories
दियोटसिद्ध के दुकानदारों को दी जाएगी खाद्य सुरक्षा की ट्रेनिंग : अमरजीत सिंह
गुटबाजी में बंटा महासंघ न मजबूत न कर्मचारी हितैषी: तारा सिंह
दुर्घटना के शिकार लोगों की तुरंत करंे मदद: एसडीएम