1 एचपी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर द्वारा 10 दिवसीय जलतरंग नौकायान मेन्यू शिविर 2023 के आठवें दिन की शुरुआत रोजाना की तरह सभी एनसीसी कैडेट्स ने शारीरिक व्यायाम और योगा से की।सभी केडेट्स राजकीय उच्च विद्यालय दोबड के नजदीक गोविंदसागर झील के तट से सभी कैडेट्स तीन सेलिंग बोट, दो रेस्क्यू बोट और एक सेफ्टी बोट के साथ भाखड़ा बांध तक नौकायान किया। कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डॉक्टर देवसीश गूहा ने बताया भाखड़ा डैम पहुंचने पर सभी कैडेट्स ने भाखड़ा बांध के इतिहास के बारे में भी जाना। उन्होंने कैडेट्स को बताया कि 58 साल पहले इसी महीने 22 अक्टूबर 1963 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भाखड़ा नांगल डैम को राष्ट्र को समर्पित किया था। ये देश का दूसरा सबसे बड़ा बांध होने के साथ ही एशिया का भी दूसरा सबसे बड़ा बांध है, जिसकी ऊंचाई लगभग 207 मीटर है।। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि नौकायान करते सभी कैडेट्स को आठ दिन हो गए हैं और इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने बहुत कुछ सीखा है और सभी कैडेट्स में वही जोश और सीखने का जज्बा बरकरार है। हालांकि आज मौसम तो साफ है लेकिन तेज हवाओं और ऊंची लहरों के बीच भी एनसीसी कैडेटस ने बहुत बढ़िया तरीके अपनी अपनी नाव को संभाला और नौकायान किया है। इसके उपरांत भाखड़ा बांध के पास सभी कैडेट्स ने अपना दोपहर का भोजन ग्रहण किया। शाम के समय सभी कैडेट्स नौकायान करते हुए वापिस राजकीय उच्च विद्यालय दोबड़ पहुंचे और कुल मिला कर कैंप के आठवें दिन एनसीसी कैडेट्स ने लगभग 25 किलोमीटर तक का सफर तय किया। इस दौरान मुख्य अनुदेशक पेटी ऑफिसर भरत भूषण, अनिल शर्मा, मनीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजीव कुमार, कमलेश कुमार, विक्रम मुवाल, ओम प्रकाश, बी डी दास, जीसीआई अंकिता, एएनओ केवल सिंह, सीटीओ अब्दुल मजीद, नर्सिंग ऑफिसर अमित कुमार, शिप मॉडलिंग इंस्ट्रक्टर अमित ठाकुर व नौ सेना यूनिट एनसीसी बिलासपुर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
ऊना में प्रचार वाहन से एच.आई.वी. जागरूकता की मुहिम
अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती,खनन नियमों के उल्लंघन पर जेसीबी जब्त
मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के लिए की जल शक्ति मंडल व इसीएचएस अस्पताल की घोषणा