December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एम्स बिलासपुर में लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा मूत्रनली का सफल ऑपरेशन

एम्स बिलासपुर में लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा मूत्रनली का सफल ऑपरेशन कुल्लू के दूर-दराज इलाके से आए एक वर्ष के बच्चे का एम्स बिलासपुर में लेप्रोस्कोपिक विधि द्वारा मूत्रनली का सफल ऑपरेशन किया गया । एम्स बिलासपुर के बाल चिकित्सा सर्जरी विभाग (पीडियाट्रिक सर्जरी) नियमित रूप से बाल रोगों व जन्मजात दोषों की लेप्रोस्कोपिक सर्जरी कर रहा है और अब तक बीस अधिक सर्जरी करने का श्रेय प्राप्त कर चुका है ।इस विभाग में एपैंडिक्स, पित्ते की पथरी, हर्निया,गुर्दे, व अंडकोष इत्यादि रोगों व जन्मजात दोषों का ईलाज लैप्रोस्किस या ओपन सर्जरी द्वारा किया जाता है । इस तरह एम्स बिलासपुर प्रतिदिन रोगियों के विशिष्ट उपचार हेतु निरंतर कार्यरत है।