March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एशियन खेलों में कबड्डी प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाने वाले देहलां के विशाल भारद्वाज को किया सम्मानित

ऊना, 12 अक्तूबर – हाल ही में चाईना में सम्पन्न हुई एशियन गेम्स में भारतीय कबड्डी टीम ने गोल्ड मैडल जीता है। भारतीय कबड्डी टीम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांव देहलां से संबंध रखने वाले कबड्डी खिलाडी विशाल भारद्वाज की एशियन खेलों की कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड जीताने में काफी भूमिका रही है। ऊना पहुंचने पर विशाल भारद्वाज का खेल विभाग की ओर से भव्य स्वागत किया गया तथा जिला खेल अधिकारी प्रिंस पठानिया ने इस उपलब्धि के लिए उन्हें खेल विभाग की ओर सम्मानित किया। इस मौके पर खेल अधिकारी प्रिंस पठानिया ने कहा कि विशाल भारद्वाज ने गोल्ड जीतकर जिला ऊना का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है जोकि सभी के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर हॉकी प्रशिक्षण आशीष सेन, बॉलीवाल प्रशिक्षक तापे राम, कबड्डी प्लेयर विशाल भारद्वाज की माता अंजू वाला व कनिका भारद्वाज उपस्थित रही।