March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

एसवीएन कालेज और गांव मनोह में आयोजित किए मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

भोरंज 02 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी के तहत शनिवार को एसवीएन बीएड कॉलेज तरक्वाड़ी और गांव मनोह में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर एसडीएम ने बीएड प्रशिक्षुओं और आम मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया के महत्व के बारे में जागरुक किया और उन्हें वोटर आईडी कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। इन कार्यक्रमों में खण्ड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, स्वीप के नोडल अधिकारी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधाणी के प्रधानाचार्य अनिल डोगरा, एसवीएन कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलदीप चंदेल और अन्य गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे।