भोरंज 17 जून। उपमंडल भोरंज में वाहनों की पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट की तिथियां 22 और 23 जून निर्धारित की गई हैं। एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि 22 जून को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कंजयाण के हैलीपैड पर वाहनों की पासिंग की जाएगी। जबकि, 23 जून को इसी समय एवं स्थान पर ही ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने संबंधित वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों से निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार कंजयाण हैलीपैड पर पहुंचने की अपील की है।
himachaltehalakanews
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं