ऊना, 16 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम ऊना द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवक-युवतियों को निगम की व्यवसायिक प्रशिक्षण योजना के तहत कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 दिसम्बर तक मांगे हैं। यह जानकारी जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास निगम ऊना विपन कुमार ने दी।ये रहेंगी शर्तेंविपन कुमार ने बताया कि आवेदक जिला ऊना का स्थाई निवासी, अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाला, परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 35 हज़ार से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आईआरडीपी/बीपीएल परिवार से संबंधित होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक ने रोजगार भत्ता/कौशल विकास भत्ता प्राप्त नही किया हो, इसका शपथ पत्र भी देना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित सादे कागज पर प्रार्थना पत्र किसी भी कार्य दिवस पर निगम कार्यालय ऊना में 31 दिसम्बर तक जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला प्रबंधक अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम ऊना कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-223694 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
himachaltehalakanews
More Stories
आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए 4 जनवरी तक करें आवेदन
आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें अधिकारी
11 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अजय चांदपुरिया ने किया ऊना का दौरा