हमीरपुर 29 अक्तूबर। आयुष विभाग ने मंगलवार को धनतेरस एवं धनवंतरि जयंती राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में रक्तदान शिविर के अलावा जिला के अन्य चारों आयुर्वेदिक अस्पतालों बिझड़ी, लंबलू, कढियार और मनवीं में बहुविशेषज्ञता आयुष मेडिकल जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने आयुर्वेदिक अस्पताल कढियार में बहुविशेषज्ञता आयुष मेडिकल जांच शिविर का शुभारंभ किया तथा लोगों को धनतेरस एवं दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दीं। शिविर के दौरान 120 लोगों के स्वास्थ्य की जांच और 68 लोगों के शुगर एवं रक्त के टेस्ट किए गए। उधर, आयुर्वेदिक अस्पताल मनवीं में एसडीएम शशिपाल शर्मा ने धनवंतरि पूजन और हवन के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान 115 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 70 लोगों के शुगर टेस्ट किए गए। आयुर्वेदिक अस्पताल बिझड़ी में खंड विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में कुल 154 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 15 लोगों का उपचार अग्निकर्मा, अलाबूकर्मा और विश्रावनकर्मा विधि से किया गया।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान