हमीरपुर 01 सितंबर। स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया। सबसे पहले उन्होंने हमीरपुर के निकटवर्ती गांव कैहडरू में जाकर आपदा प्रभावित परिवारों का हाल-चाल पूछा। इसके बाद कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल गांव चौकी कनकरी पहुंचे। इस गांव में भी उन्होंने मकान ध्वस्त होने के कारण मुश्किलों से घिरे परिवार से बातचीत की और प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिया। इसके पश्चात कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल नादौन विधानसभा क्षेत्र के गांव मनसाई पहुंचे। उन्होंने आपदा से बेघर हुए 6 परिवारों के कुल 37 लोगों के लिए स्थानीय प्राइमरी स्कूल में चलाए जा रहे राहत शिविर का दौरा भी किया और वहां उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राहत शिविर में किसी भी प्रकार कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी होनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन परिवारों का पुनर्वास किसी अन्य सुरक्षित जगह पर करने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों को गति प्रदान करने तथा इनकी निरंतर समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेवारियां सौंपी हैं और उन्हें अपने-अपने जिले का दौरा करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला हमीरपुर के प्रभारी के नाते वह राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं तथा स्वयं फील्ड में जाकर प्रभावित लोगों का हाल पूछ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आपदा से उबरने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रही है। इस अवसर पर विधायक आशीष शर्मा, डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, उपायुक्त हेमराज बैरवा, एसडीएम हमीरपुर मनीष कुमार सोनी, एसडीएम नादौन अपराजिता चंदेल और अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को उक्त गांवों में हुए नुक्सान तथा उसके बाद प्रशासन की ओर से आरंभ किए गए राहत एवं पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व