March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कलाकारों ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं बारे ग्रामीण किए जागरूक

ऊना 1 फरवरी – सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के दौरान वीरवार को पूर्वी कलामंच जलग्रां और आरके कलामंच चिंतपूर्णी द्वारा जिला में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पूर्वी कलामंच के कलाकारांे ने कुठार खुर्द व भटोली जबकि आरके कलामंच ने बदमाणा व धर्मशाला महंतां में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की जनहित में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न नीतियों एवं सरकार की उपलब्धियों बारे जागरुक किया। इस दौरान सुखाश्रय योजना, स्वरोज़गार स्टार्ट अप योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त सरकार की उपलब्धियों व नीतियों के दृष्टिगत प्रकाशित प्रचार सामग्री भी लोगों को वितरित की जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर समस्त पंचायतों के प्रतिनिधि सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।