March 12, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कलाकारों ने लोगों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आग्रह

चंबा,6 फरवरी: सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के साथ सम्बद्ध लोकनाट्य दालों के कलाकारों द्वारा आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री सबल योजना, इंदिरा गांधी स्टार्टअप स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र भटियात के सिहुन्ता व कामला,भरमौर के सुनारा व लोथल, चंबा के साहू व जडेरा व चुराह के कियानी व चकलू और डलहौजी के लाचोडी व लिग्गा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलाकारों ने गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के छात्रों तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए डॉ. यशवंत सिंह परमार विद्यार्थी ऋण योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के पात्र विद्यार्थियों को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा जैसे इंजीनियरिंग, चिकित्सा, प्रबंधन, पैरा-मेडिकल फार्मेसी, नर्सिंग, विधि आदि में डिप्लोमा व डिग्री कोर्स तथा औद्योगिक संस्थानों, बहुतकनीकी संस्थानों से तकनीकी कोर्स और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों से पी.एच.डी करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज़ दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। योजना के तहत अधिकतम 20 लाख रुपए तक शिक्षा ऋण का प्रावधान किया गया है। कलाकारों ने लोगों से अपने आस-पास बेसहारा बच्चों को सुखाश्रय योजना के बारे में अवगत करवाने का आग्रह किया।उन्होंने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान ग्राम मनोज कुमार, प्रधान अरुण कुमार व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।