बड़सर 16 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र बड़सर के विभिन्न गांवों कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान और पटेरा इत्यादि के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध करवाने के लिए विधायक इंद्र दत्त लखनपाल द्वारा किए गए विशेष प्रयास रंग लाए हैं।इन गांवों के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा मंजूर हो गई है और सोमवार को इंद्र दत्त लखनपाल स्वयं इस बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि इस क्षेत्र की जनता लंबे समय से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस सेवा की मांग कर रही थी। जनता की मांग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हमीरपुर से कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान, पटेरा और भोटा तक के रूट को मंजूरी प्रदान की है। सोमवार से इस रूट पर निगम की बस सेवा आरंभ कर दी जाएगी।इंद्र दत्त लखनपाल ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सायं 4ः20 बजे हमीरपुर से कल्लर, जोल, डोडरू, कश्मीरी, उझान और पटेरा होते हुए भोटा पहुंचेगी। भोटा से इसी रूट पर यह बस प्रतिदिन सुबह पौने नौ बजे हमीरपुर के लिए चलेगी। विधायक ने बताया कि इस रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा आरंभ होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को सुविधा होगी।
himachaltehalakanews
More Stories
बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, पढ़े पूरी खबर विस्तार से
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता