March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कांगड़ा, चंबा तथा उना जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा

धर्मशाला, 28 दिसंबर। कांगड़ा मंडल के तहत कांगड़ा, चंबा, उना जिला में भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर मंडलायुक्त ए शायनामोल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा, स्टार्टअप, जनधन योजना, छात्रवृत्तियों, मनरेगा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा विभिन्न शिक्षा संस्थानों में निर्मित हास्ॅटल को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मंडलायुक्त ए शायनमोल ने कहा कि योजनाओं का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए तथा विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण किया जाए ताकि पात्र लोगों को लाभ मिल सके। अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं की भी विशेष तौर पर समीक्षा की गई तथा इन योजनाओं के तहत अर्जित उपलब्धियों तथा प्राइमरी तथा मिडल स्कूलों में ड्राप आउट का अपडेट डाटा भी मांगा गया है ताकि इस बाबत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों को सूचित किया जा सके। मंडलायुक्त ने कांगड़ा, चंबा तथा उना जिला के उपायुक्तों को पांच दिन के भीतर अपडेट डाटा उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल, उपायुक्त उना राघव शर्मा, एडीएम चंबा अमित मैहरा सहित तीन जिलों के शिक्षा उपनिदेशक, लीड बैंक के वरिष्ठ अधिकारी तथा एडीसी सौरभ जस्सल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।