चंबा, 27 जुलाई: कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार 28 जुलाई ( शुक्रवार) को अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे ।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार 28 जुलाई को सायः 6:00 बजे चंबा पहुंचेंगे और अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की छठी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे । रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा रहेगा।कृषि मंत्री 29 जुलाई को प्रातः 10 बजे ज्वाली के लिए रवाना होंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व