March 14, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

केंद्रीय विद्यालय सलोह में मनाया गया पराक्रम दिवस

आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय सलोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष में पराक्रम दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया lइस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर.के. सैनी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेना मेडल) थे l विद्यालय के द्वारा इस अवसर पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उना क्षेत्र के 10 विद्यालयों के कुल 128 विद्यार्थियों ने भाग लिया l विविध विद्यालयों से पधारे हुए प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं पांच विद्यार्थियों को चयनित किया गया l निर्णायक मंडली के सदस्यों ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की पेंटिंग सर्वोच्कृष्ट थी एवं विद्यार्थियों को चयनित करना एक चुनौती भरा कार्य रहा lइस प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों में भवनीत कौर केंद्रीय विद्यालय सलोह, आदित्य KC पब्लिक स्कूल पंडोगा, अंशिका KC पब्लिक स्कूल पंडोगा, वंशिका सनराइज पब्लिक स्कूल सलोह, प्रभजोत यूनिफाइड स्कॉलर पब्लिक स्कूल उना के विद्यार्थी रहे lइस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें स्वागत गीत, समूह गीत, कक्षा आठवीं की छात्रा अविशी द्वारा जोश भरा भाषण प्रस्तुत किया गया l इसी अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया व मुख्य अतिथि द्वारा अवलोकन के उपरांत भूरी-भूरी प्रशंसा की गई |इसी अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती नीलम गुलेरिया ने अपने भाषण में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी संघर्षशील बनना चाहिए l मुख्य अतिथि ने भी इस अवसर पर जोशपूर्ण भाषण देते हुए कहा कि नेताजी का जीवन भारतीयों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और आजादी में नेताजी का अहम योगदान रहा l कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया एवं कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई l