केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग द्वारालड़कों के लिए आयोजिततीन दिवसीय संभागीय शतरंज खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जी के कर कमलों द्वारा किया गया | खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु उप-मंडलाधिकारी,हमीरपुरश्री मनीष सोनी ने व्यस्तता के चलते भी अपनी बहुमूल्य उपस्थिति व संबोधन द्वारा उनका मनोबल बढ़ाया व बेहतर खेल प्रदर्शन की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रदान की |इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम संभाग के 60विद्यालयों से अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 तीन वर्गों में तीन- तीन प्रतिभागी भाग लेंगे | इस प्रतियोगिता में तीनों वर्गों में प्रथम तीन स्थानप्राप्त करने वाले विजेताओंका चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली शतरंज प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा |केंद्रीय विद्यालय संगठन गुरुग्राम संभाग ने प्रतियोगिता के सफल व सुचारुरूप से आयोजन के निरीक्षण हेतु श्रीसौरभ विश्वाकर्मा व श्री अरविन्द कुमार पटियाल को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है |विद्यालय प्राचार्य श्री सुनील चौहान जो प्रतियोगितानिदेशक भी है ने बताया कि प्रतियोगिता को सफकतापूर्वक पूर्ण करने के लिए विद्यालय ने एक संचालक दल का निर्माण किया है जिसकी अध्यक्षता श्री कृष्ण चंद मुख्य आर्बिटर,श्रीमती सारिका ठाकुर, उप-मुख्य आर्बिटर ,कुमारी निशा -तकनीकी सहायक व श्री मनीष पटियाल-आर्बिटर की जिम्मेवारी संभालेगे |मुख्य आर्बिटर -श्री कृष्ण चंद ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों की जानकारी दी और बेहतर खेल प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की | इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य और कार्यक्रम के श्री सुनील चौहान जी द्वारा विद्यार्थियों को जीवन में खेलकूद के महत्व से अवगत करवाया गया और खेल के दौरान अच्छी खेल भावना का परिचय देने के लिए प्रेरित किया और विद्यार्थियों को उनके बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी |
himachaltehalakanews
More Stories
भारत में एकता और विविधता: हमारी असली पहचान:डॉक्टर चन्दन भारद्वाज
ई-केवाईसी और बेसिक सेफ्टी चेक करवाएं गैस उपभोक्ता
छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण का महत्व