November 22, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया!

हिमाचल में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार को प्रदेश के अस्पतालों में 4734 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 389 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हिमाचल में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1705 पहुंच गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में मास्क पहनना को कहा है।

जिला मंडी में कोरोना के 323, कांगड़ा 301, हमीरपुर 358, शिमला 175, बिलासपुर 151, सोलन 102, सिरमौर 90, चंबा 76 किन्नौर 17, लाहौल स्पीति 8 और ऊना में 27 सक्रिय मरीज हैं।