संवाददाता हेमंत राणा नादाैन:– थाना क्षेत्र रकड़ के अंतर्गत नादौन से लगभग 10 किलोमीटर दूर कोल्हापुर पंचायत में आज रात्रि एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई। प्रथमदृष्टया उक्त व्यक्ति नेपाली मूल का माना जा रहा है अभी तक इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है जिसके चलते पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है व शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए देहरा अस्पताल में रखा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है तथा आगामी कार्यवाही पर अमल किया जा रहा है। कोल्हापुर पंचायत के प्रधान विपिन कुमार ने बताया कि उन्हें लगभग सुबह 4:30 बजे फोन पर सूचना मिली कि सड़क किनारे कोई व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जिस पर उन्होंने जाकर देखा तो वहां यह व्यक्ति सड़क के किनारे पर पड़ा हुआ था व उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस थाना रकड़ से थाना प्रभारी गुरदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन जारी कर दी। थाना प्रभारी रक्कड़ गुरदेव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है व शव को पोस्टमार्टम हेतु देहरा ले जाया जा रहा है वहां पोस्टमार्टम के बाद शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक रखा जाएगा। शिनाख्त के तौर पर उन्होंने बताया कि लगभग दर्मयानी लंबाई का यह व्यक्ति लगभग 50 साल का प्रतीत हो रहा है इसनें हरे रंग की टी शर्ट व काले रंग का लोअर पहना हुआ है यदि कोई परिचित हो तो वह आकर थाना रकड़ में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिनाख्त के लिए शव 72 घंटे के लिए देहरा अस्पताल में रखा गया है उसके पश्चात अग्नि को समर्पित किया जाएगा ।
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान