ऊना – हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत क्षेत्रां दंगल मेले का आयोजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुश्ती हमारा पारंपरिक खेल है। मनुष्य के सर्वांगीण विकास में खेल गतिविधियां अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। दंगल व कुश्ती जैसी खेल गतिविधियों से शरीरिक बल में वृद्धि होती है और शरीर मजबूत बनता है। इसके अलावा खेलों से इंसान मानसिक रुप से सुदृढ़ होता है और इनसे रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा पीढ़ी पारंपरिक खेल गतिविधियों से दूर होती जा रही है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि नशों एवं ड्रग्स जैसी बुराईयों से दूर रहें और खेल गतिविधियों से स्वयं को जोड़ें ताकि आप शारीरिक और मानसिक रुप से समृद्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों का संवर्धन एवं संरक्षण में युवा पीढ़ी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। इस मौके पर उन्होंने कुश्तियां को भी देखा तथा पहलवानों का उत्साह वर्धन किया तथा क्षेत्र की युवाओं को कुश्ती के साथ-साथ अन्य खेलों से भी जुड़ने का आह्वान किया इस मौक़े पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत क्षेत्र दंगल कमेटी को एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, मंडला अध्यक्ष विनोद बिटू, महामंत्री प्रमोद, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीओ देसराज पाठक, कनिष्ठ अभियंता राय,पंचायत प्रधान सिंगा गुरदेव सिंह ज्ञानी बाबा, पूर्व प्रधान हीरां गुरमुख सिंह, उपप्रधान गोल्डी, जसवंत सिंह भंडियारां, संजीव कुमार भुला,अवतार सिंह,दंगल कमेटी पदाधिकारी नीलम सिंह, योद्धा मल, सुखवीर सिंह, नरेश कुमार काला, वलजीत सिंह,फकीर चंद सेखडी, सुरजीत सिंह,फकीर चंद, शाम सेखडी, शमशेर सिंह,वीरेंद्र कुमार, जसपाल सिंह,उपप्रधान सोमनाथ, मुकेश धीमान,टोनी मान, भाग सिंह, चरणजीत सिंह, विजय कुमार मौजूद रहेI
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान