हमीरपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर में खराबी के चलते जिला में उचित मूल्य की कुछ दुकानों में राशन नहीं मिल पा रहा था। लेकिन, अब सर्वर की खराबी को ठीक कर उसे बहाल कर दिया गया है। जिला नियंत्रक ने बताया कि जो उपभोक्ता इस माह अपना राशन नहीं ले पाएंगे, उन्हें सरकार ने नवंबर में भी अक्तूबर 2023 का कोटा देने का निर्णय लिया है। जिला नियंत्रक ने राशनकार्ड धारकों से पुनः अपील की कि वे 31 अक्तूबर 2023 तक अपने राशनकार्ड के हर सदस्य का ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी न करवाने से किसी उपभोक्ता को राशन लेने में परेशानी आएगी तो उसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होंगे।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान