December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

खेतों में घुसे बैल की व्यक्ति ने ले ली जान!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा: भटियात क्षेत्र की बनेट पंचायत में एक व्यक्ति द्वारा रॉड से वार कर बैल की हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भटियात क्षेत्र की बनेट पंचायत के चमन पुत्र भूरी राम निवासी गांव द्रेणी अपने बैलों को लेकर धान की रोपाई (रूण) के लिए जा रहे थे।
इस दौरान उनका एक बैल देसराज पुत्र तिलक राज निवासी गांव बशाननाला के खेत में चला गया। उस खेत में रोपाई का काम हो चुका था। बैल को अपने खेत में जाते देख देसराज क्रोधित हो गया और उसने लोहे की रॉड के साथ बेरहमी से वार कर बैल को मार डाला।

मौके पर उपस्थित बैल के मालिक चमन व अन्य लोगों ने देशराज को रोकने की कोशिश की लेकिन देसराज तब तक नहीं रुका जब तक बैल तड़प-तड़प कर मर नहीं गया।
यह दृश्य देखकर मौके पर उपस्थित लोगों के दिल पसीज गए। सभी ने देसराज द्वारा की गई बैल की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
वहीं चुवाड़ी थाना प्रभारी रमन चौधरी ने बताया आरोपी के खिलाफ धारा 429 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पोस्टमार्टम के लिए रवाना हो गई है।