January 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गांधी चौक, हीरानगर, बल्ह, बड़ू में बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 02 जून:- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 4 जून को सर्किट हाउस, हीरानगर, कृष्णानगर, डांग क्वाली, गांधी चौक, बल्ह, अणु कलां, अणु खुर्द, ब्राह्मणी, मोहीं, बड़ू, घनाल, बरोहा, पंजाली और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।