हमीरपुर 02 जून:- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत लाइनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 4 जून को सर्किट हाउस, हीरानगर, कृष्णानगर, डांग क्वाली, गांधी चौक, बल्ह, अणु कलां, अणु खुर्द, ब्राह्मणी, मोहीं, बड़ू, घनाल, बरोहा, पंजाली और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
himachaltehalakanews
More Stories
मसूरी में ट्रेनिंग पर रहेंगे डीसी अमरजीत सिंह
एसजीपीसी की मतदाता सूचियों के लिए दावे या आपत्तियां 24 तक
बजाज कैपिटल इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड में भरे जाएंगे पद