March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गांव कलसुई में किसान मेला आयोजित

चंबा, 23 फरवरी: उपनिदेशक कृषि विभाग डॉ कुलदीप धीमान जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड मैहला के गांव कलसुई में हिमालयन बन अनुसंधान केंद्र शिमला के तत्वावधान में कृषि मेले का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि आयोजित किए गए मेले में विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। डॉ धीमान ने बताया कि कृषि विभाग चंबा द्वारा प्रदर्शनी में पोषक अनाजों के साथ साथ प्राकृतिक खेती के घटकों को प्रदर्शित किया । उन्होंने बताया कि किसानों को कृषि विभाग की योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए पैम्फलेट भी वितरित किए।