हमीरपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने जिला में कार्य कर रही सभी गैस एजेंसियों के प्रभारियों एवं मालिकों को निर्देश दिए हैं कि वे उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों को प्राथमिकता के आधार पर अपडेट करें, ताकि उपभोक्ताओं को आसानी से गैस की डिलीवरी हो सके।जिला नियंत्रक ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए गैस एजेंसियों के काउंटर पर भीड़ उमड़ने तथा आम लोगों को असुविधा की शिकायतों को देखते हुए गैस एजेंसी संचालकों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने गैस एजेंसी संचालकों को बुजुर्गों और महिलाओं सहित सभी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई भी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली मीटर की केवाईसी करवाएं धनेटा के उपभोक्ता
नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत मास्टर ट्रेनरों के लिए कार्यशाला आयोजित
ऊना जिले में मतदाता सूचियों को अपडेट करने को विशेष अभियान