ऊना, 21 सितम्बर – नेहरू युवा केंद्र ऊना द्वारा ग्राम पंचायत गोंदपुर बुल्लां में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस को समर्पित मेरी माटी मेरा देश स्वच्छता ही सेवा एवं पोषण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनवाईके उपनिदेशक डॉक्टर लाल सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस की सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा अपने विचार सांझा किए। उन्होंने बताया कि प्रेम और आपसी सौहार्द से विश्व में शांति आ सकती है। उन्होंने बताया कि एनवाईके द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा युवाओं व ग्रामवासियों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि बढ़चढ़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे आए तथा अन्य युवाओं को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्योति शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से आकाश भारद्वाज एवं मास्टर ट्रेनर सुरभि शर्मा, प्रधान नेहा दत्ता, अनीता सहित अन्य उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
थानाकलां-खुरवाईं रोड़ पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद, जानिए कब तक
नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : भगत सिंह ठाकुर
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने श्री राधाकृष्ण मंदिर के वार्षिक महासम्मेलन महाउत्सव में लिया भाग