March 16, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

गौतम महाविद्यालय की वंशिका ठाकुर ने जीता मिस हमीरपुर-2025 का खिताब

हमीरपुर जिले के राष्ट्र स्तरीय होली मेला सुजानपुर में पहली बार मिस हमीरपुर चुनने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले राउंड में 37 प्रतियोगियों ने अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हिस्सा लिया। जिसमें से आठ प्रतिभागियों को अंतिम दौर के लिए चुना गया। इन आठ प्रतियोगियों ने होली मेला सुजानपुर में 13 मार्च 2025 को अपने हुनर दिखाने के लिए हिस्सा लिया। बड़े गौरव की बात है कि गौतम महाविद्यालय की एमएससी केमिस्ट्री की छात्रा वंशिका ठाकुर ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर मिस हमीरपुर 2025 का खिताब जीता। वहीं दूसरी ओर गौतम महाविद्यालय की बीएससी की छात्रा रूपाली ने तीसरा स्थान हासिल किया। गौतम महाविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर गौतम ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक श्री जगदीश गौतम ने खुशी जाहिर की तथा इनका महाविद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और साथ ही में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के सचिव डाॅ रजनीश गौतम, प्रिंसिपल, स्टाफ तथा छात्र एवं छात्राओं ने भी उन्हें बधाई दी।