चंबा, 4 सितंबर: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह 5 सितंबर से चंबा प्रवास पर होंगे ।विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री5 सितंबर को भटियात क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे । वह इस दौरान तुनुहट्टी में गौ सदन तथा मरेडी पीडव्लूएमयु का निरीक्षण भी करेंगे ।दोपहर बाद ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे । उसके उपरांतशाम को ग्रामीण विकास मंत्री होली में वर्षा से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे । उनका रात्रि ठहराव चंबा रहेगा। 6 सितंबर को तीसा में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे और रात्रि ठहरा भी तीसा में रहेगा ।7 सितंबर को सत्यास में मुख्यमंत्री लोक भवन का भी निरीक्षण के साथ वर्षा से हुए नुकसान का भी जायजा लेंगे। उसके उपरांत शाम को किलाड़ में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उनका रात्रि ठहराव किलाड़ (पांगी) में ही रहेगा ।8 सितंबर को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री जनजातीय उपमंडल पांगी के मिन्धल और सुगलवास गाँव का दौरा कर विभिन्न विभागीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगे ।वे दोपहर बाद में जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर को रवाना होंगे ।
himachaltehalakanews
More Stories
धनेटा के कई गांवों में प्रभावित रहेगी बिजली की आपूर्ति, जानिए कब
बचत भवन के विश्राम गृह, दुकान और पार्किंग के कमरे की नीलामी
हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली