बड़सर : ग्राम पंचायत जौड़े अंम्ब के गांव नेरी निवासी निखिल शर्मा सुपुत्र श्री चंद्रकांत शर्मा/ बीना देवी का सी. डी. एस. (CDS) के माध्यम से भारतीय सेवा में लेफ्टिनेंट के लिए चयन हुआ l प्रशिक्षण के लिए निखिल शर्मा अप्रैल महीने में (OTA) Officer Training Academy चेन्नई शामिल होंगे l निखिल शर्मा की इस शानदार उपलब्धि से समस्त इलाका निवासी खुश है निखिल शर्मा की इस उपलब्धि के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जौड़े अम्ब के प्रधानाचार्य श्री पी आर शर्मा विद्यालय स्टाफ व स्कूल विद्यार्थियों ने प्रातः कालीन सभा के दौरान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l निखिल शर्मा ने प्रातः कालीन सभा के दौरान अपनी सफलता व (CDS) के माध्यम से चयन के संदर्भ में विस्तार से स्कूल विद्यार्थियों को जानकारी दी I निखिल शर्मा ने बताया कि वह 2017 से NDA के माध्यम से फिर 2021 से CDS व A F CAT के माध्यम से लगातार भारतीय सेना/ वायु सेना में अधिकारी के रूप में सेवाएं देने के लिए कठिन परिश्रम कर रहा था I अंततः 2024 में अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रहा I निखिल शर्मा ने स्कूल विद्यार्थियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है वशर्त: मनुष्य हिम्मत ना हारे l अपनी सफलता का श्रय निखिल शर्मा ने अपने माता-पिता, भाई व अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता व गुरुजनों का मान सम्मान करना चाहिए व अपने आप को नशे से दूर रखना चाहिए l लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए l
himachaltehalakanews
More Stories
बिजली बिल जमा करवा दें लंबलू के उपभोक्ता
हमीरपुर में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल
हिम भोग – सेहत और स्वरोजगार का सुंदर सुयोग