December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

घर-घर जाकर मतदाताओं की वेरिफिकेशन करेंगे बीएलओ

सुजानपुर 12 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के संबंध में बूथ लेवल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए बुधवार को यहां एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम एवं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी बीएलओ और पर्यवेक्षकों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत फील्ड में घर-घर जाकर की जाने वाली मतदाताओं की वेरिफिकेशन प्रक्रिया और बीएलओ ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम ने सभी बीएलओ से कहा कि वे घर-घर सत्यापन के साथ-साथ ही एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने जा रहे सभी युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने और अपात्र लोगों के नाम हटाने की प्रक्रिया भी पूर्ण करें। एसडीएम ने बताया कि घर-घर सत्यापन की प्रक्रिया बीएलओ ऐप के माध्यम से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों के सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा चुनावी पाठशाला के माध्यम से आम मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करें और अपने-अपने मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान भी करवाएं, ताकि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 की निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ और पर्यवेक्षकों को कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।-0-