December 26, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

घातक हथियारों से लेस भू-माफिया जबरन कब्जा करने के लिए आधी रात को पहुंचा दियोटसिद्ध

हमीरपुर।आधुनिकता एवं सर्वोत्तम तकनीक के इस दौर में राष्ट्र की मूल धार्मिक हिंदू धर्म सनातन संस्कृति का दुर्भाग्य यह है कि जहां-जहां हिंदू मंदिर देव परम्पराओं एवं देव स्थानों, संत समाज की जमीनें हैं वहां-वहां लोग किसी न किसी स्वार्थी सोच व साजिशी तरीकों से उसको कब्जाने व हथियाने में लगे हुए हैं। यह बात बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध ट्रस्ट के महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिर जी महाराज ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक क्षेत्र के तहत आने वाली ज्यादातर जमीनों पर ऐसे लोगों ने कब्जा किया है। जिनका वहां कुछ लेना-देना नहीं है। ऐसे क्रिया क्लापों से आहत महंत श्री ने बताया कि इसी तरह का एक साजिश, षड्यंत्र व गुण्डागर्दी के प्रयास को बेखौफ अंजाम देने की हिमाकत दियोटसिद्ध मंदिर में की गई है। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में महंतों की पारम्पारिक गद्दी की मालकीयत भूमि को गुण्डागर्दी करके जबरन कब्जाने का प्रयास बीती रात किया गया है। महंतों की प्राचीन गद्दी की मालकीयत के हक-हकूक कोट दर कोट 32 साल तक लगातार कानूनी लड़ाई के बाद अंतत: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद हासिल करने के बाद सरकार के आदेशों के मुताबिक इस भूमि पर महंतों की गद्दी की मालकीयत बहाल हुई है। इस मालकीयत जमीन पर बने भवनों के सारे दस्तावेज बिजली, पानी के कुनेक्शन सब महंतों के नाम पर सुरक्षित हैं। बीती रात मध्य रात्रि को तिलक राज, कांता देवी के साथ 15-16 के करीब नाकाबपोश भेष में दो गाडिय़ों में भरकर दियोटसिद्ध आए। यह तमाम लोग घातक हथियारों से लेस थे। उन्होंने महंतों की मालकीयत में बने भवनों की तोड़-फोड़ शुरू कर दी। महंत आवास प्रशासन के लोगों के रोकने पर इन गुण्डों की टोली ने हमला कर दिया। मौका वारदात से हथियारों से भरी एक गाड़ी को पुलिस ने मौका पर पहुंच कर अपने कब्जे में लिया है। जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद एक गाड़ी में हमलावर फरार हो गए। इस प्रकरण के बाद महंत आवास प्रशासन के तमाम कर्मचारी व अधिकारी खौफजदा हैं। क्योंकि रोकने का प्रयास करने पर उन्हें जान से मारने व भवन को बम से उड़ाने व आग लगाने की धमकियां चीख-चीख कर गुण्डों द्वारा सरेआम दी गई हैं। महंत श्री ने बताया कि हमले की वारदात में महंत आवास प्रशासन के कई सेवादार और सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा हमलावरों की कब्जे में ली गई गाड़ी में ईंट, पत्थर, दराट, कुल्हाड़ी, लोहे की रोड़ें, हैक्सा ब्लेड, लाल मिर्च पाउडर बरामद किया गया है। पुलिस कब्जे में ली गई गाड़ी से बरामद यह घातक सामग्री स्पष्ट करती है कि हमलावर न केवल हमले की नीयत से दियोटसिद्ध पहुंचे थे बल्कि जबरन भूमि पर कब्जा करने के लिए भी आए थे। महंत श्री ने कहा कि इस सारी वारदात की शिकायत दियोटसिद्ध चौकी में दर्ज करवाई गई है व पुलिस प्रशासन से इस वारदात की जांच करने का आग्रह किया गया है। जांच के बाद इस बेखौफ वारदात पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग के साथ हमलावरों द्वारा दी गई धमकियों के मद्देनजर महंत आवास व वहां रहने वाले नागरिकों की रक्षा-सुरक्षा की भी मांग की गई है ताकि इस मामले पर कोई जानमाल की हानि न हो। बॉक्सहमलवारों की इस बेखौफ वारदात से समूचा दियोटसिद्ध बाजार व महंत आवास प्रशासन में रहने वाले नागरिक खौफजदा हैं। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि भूमि पर जबरन कब्जा करने वाले हमलावर अब अनाप-शनाप बेहुदे आरोप लगाकर महंत आवास की छवि को खराब करने के प्रयास में लगे हैं। जिस पर भी महंत आवास प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा।महंत श्रीश्रीश्री1008 राजेंद्र गिर जी महाराज।