December 27, 2024

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चंबा प्रवास पर होंगे कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार

चंबा, 22 जून: कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार 24 से 26 जून तक जिला चंबा के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री 24 जून को सांय 5 बजे पधर चौगान बनीखेत में ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मंत्री का रात्रि ठहराव परिधि गृह डलहौजी में रहेगा।उन्होंने बताया कि 25 जून को कृषि मंत्री प्रातः 10:00 बजे डलहौजी से रवाना होंगे और खज्जियार होते हुए दोपहर 2:00 बजे चंबा पहुंचेंगे। इस दौरान मंत्री का रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में रहेगा।उन्होंने बताया कि चंद्र कुमार 26 जून को प्रातः 10:00 बजे चंबा में कृषि एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसी दिन दोपहर बाद 3 बजे कृषि मंत्री चंबा से ज्वाली के लिए रवाना होंगे।