चंबा, 5 सितंबर : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 7 सितंबर से ज़िला के प्रवास पर होंगे ।सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष केे जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 7 सितंबर को सुबह 10.30 बजे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चंबा मुख्यालय में आयोजित शोभायात्रा में भाग लेंगे तथा सायं सियुन्ता रवाना होंगे। 8 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष छिन्ज मेला बगड़ार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा सायं 6 बजे डलहौजी बार एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे । उनका रात्रि ठहराव डलहौजी में रहेगा। कुलदीप सिंह पठानिया 9 सितंबर को ककीरा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा दोपहर बाद खिरडीधार में आयोजित होने वाले छिन्ज मेला के मुख्य अतिथि होंगे । विधानसभा अध्यक्ष 10 सितंबर को सियुन्ता से धर्मशाला को रवाना होंगे ।
himachaltehalakanews
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं