February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चंबा में 22 जून को केंपस इंटरव्यू का आयोजन- अरविंद चौहान

चंबा, 19 जून: श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा जिला रोजगार कार्यालय बालू ( चंबा) में 22 जून को प्रातः 10 बजे में केंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी दी है कि केंपस इंटरव्यू में एनसेक एचआर सर्विस लिमिटेड द्वारा परमाणु, बद्दी, झाड़माजरी व बरोटीवाला में 60 पदों को भरा जाएगा ।उन्होंने बताया कि यह पद केवल पुरुष वर्ग के लिए है, जिसमें मासिक वेतन 15 हजार रखा गया है।

उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं और आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, अपना बायोडाटा, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र तथा तीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जिला रोजगार कार्यालय बालू ( चंबा) में निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं।