बैजनाथ, :- मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने विधान सभा क्षेत्र के धार चढ़ियार की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया।भारी बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया और भारी वर्षा से प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी वितरित की। सीपीएस ने ग्राम पंचायत मत्याल में शुशील कुमार, पुत्र रत्न चन्द और ग्राम पंचायत कुड़ग के महाल रुपेहड़ में राकेश कुमार पुत्र जगदीश चन्द के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 5 -5 हजार रूपये दिए। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान, खेत और डंगों को भारी वर्षा से नुकसान हुआ है, वह पटवारी को रिपोर्ट करें ताकि उन्हें उचित मुआवज़ा मिल सके। इसके उपरान्त सीपीएस लोक निर्माण विश्राम गृह में स्थानीय लोगो की जन समस्याओ को सुना । और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा कर दिया।इस मौके पर नायब तहसीलदार चढ़ियार अभिराय सिंह ठाकुर, अर्चित धीमान ,समीर राणा जी ,गुलाब राज जी ,चरित राणा जी ,राजेश राठौर ,शशी राणा,महिंदर सिंह ,किशोरी लाल ,रविंदर सिंह राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
himachaltehalakanews
More Stories
डी ए वी भड़ोली स्कूल में तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का किया आयोजन
कड़साई की महिलाओं ने ली मोमबत्ती बनाने की ट्रेनिंग
सीसीटीवी, एलईडी, जनरेटर और लाइट्स इत्यादि के लिए निविदाएं