March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चम्बा! जितेंद्र धीमान जीतू को प्रदेश महासचिव युवा काग्रेंस व जिला चम्बा प्रभारी की कमान!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा :जितेंद्र धीमान जीतू प्रदेश महासचिव युवा काग्रेंस व जिला चम्बा प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से युवा कांग्रेस में जोश की लहर दौड़ गई है।बता दे कि इससे पहले धीमान पांच बर्ष तक एनएसयूआई जिला कांगडा के अध्यक्ष भी रहे हैं। जितेंद्र धीमान प्रदेश का पहले भी सचिव व भाटियात के प्रभारी रहे हैं। जितेंद्र धीमान ने सभी प्रभारियों को हर महीने समीक्षा बैठक करने के दिए निर्देश दिए है।उधर, यूथ कांग्रेस जिला चम्बा अध्यक्ष सुनाभ पठानिया, भटियात अध्यक्ष संदीप जसरोटिया, ब्लॉक कांग्रेस सिहुंता सेक्टर अध्यक्ष शमशेर राणा, युवा नेता अजय ठाकुर, अक्षय शर्मा और सुभाष धीमान ने इस नई जिम्मेवारी के लिए बधाई दी है