February 5, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चम्बा! वाह विधायक हो तो ऐसा, लोग बोले परिवारिक सदस्य है नीरज नैयर!

संवाददाता चमन ठाकुर चंबा: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी बरसात का कहर जारी है।जिला चम्बा में भी लगातार दो दिन से भारी बारिश हो रही है। जिला चम्बा के विभिन्न जगहों पर कई सड़कें ढह जाने से आवाजाही बिल्कुल ठप हो चुकी है। विधानसभा क्षेत्र चम्बा के विधायक नीरज नैयर भारी बरसात में भी क्षेत्र के लोगों का हाल जानने निकल पड़े हैंअसल शब्दों में यही जनसेवा है, जब आपदा के समय बारिश के बीच जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाकर परिवार का सदस्य बनकर उनका दुख-दर्द बांटे। रविवार को चंबा में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां भारी बरसात के बीच चंबा सादर के विधायक नीरज नैयर दिन-भर विभिन्न पंचायतों का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेते रहे।