March 15, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चरोट और जलाड़ी में दिया नशा निवारण का संदेश

हमीरपुर 05 जनवरी। उपायुक्त हेमराज बैरवा के निर्देशानुसार जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा आरंभ किए गए नशा निवारण अभियान के तहत शुक्रवार को विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत डेरा के गांव चरोट और विकास खंड नादौन की ग्राम पंचायत जलाड़ी में मां ज्वाला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला कल्याण अधिकारी गीता मरवाहा ने बताया कि इन कार्यक्रमों में सांस्कृतिक दल नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने गीत-संगीत और लघु नाटक के माध्यम से आम लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए तथा हर स्तर पर नशे का कड़ा विरोध करने की अपील की। जिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि नशे के विरुद्ध लड़ाई को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया है। शुक्रवार को चरोट में आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में सुजानपुर की तहसील कल्याण अधिकारी सिमरो शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान सोनिया रांगड़ा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उधर, जलाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में नादौन की तहसील कल्याण अधिकारी सरोज कुमारी, कनिष्ठ कार्यालय सहायक मोनिका रानी, मां ज्वाला आईटीआई के चेयरमैन राजेंद्र सिंह, प्रिंसिपल प्यार सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।