March 13, 2025

Himachal Tehalaka News

himachaltehalakanews

चौड़ू की महिलाएं ने सीखे खिलौने बनाने

हमीरपुर 11 अगस्त। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर ने नादौन उपमंडल के गांव चौड़ू की महिलाआंे के लिए 13 दिवसीय खिलौना निर्माण एवं विक्रेता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर के दौरान महिलाओं को खिलौने बनाने और इनके विक्रय के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। नीलम राणा ने महिलाओं को खिलौना निर्माण के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा उन्हें प्रेक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया। जबकि, रविंद्र शर्मा और निर्मला देवी ने महिला प्रशिक्षुओं का मूल्यांकन किया। आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों के 18-45 वर्ष तक के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये युवा अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।